सब्जी मण्डी जलालपुर में खड़े बेतरतीब वाहनों से राहगीर और श्रद्धालुओं परेशान
जलालपुर, अंबेडकरनगर। प्रशासन के उदासीनता के चलते नगर क्षेत्र के बीचों-बीच स्थित सब्जी मंडी राहगीरों, स्कूली बच्चों, और मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत का सबब बन गयी है। स्थानीय राहगीरों सहित अन्य लोगों के आपत्तियों के बावजूद सुबह से लेकर लगभग ग्यारह बजे तक छोटे से लेकर बड़े वाहनों द्वारा बीच रास्ते में खड़ा कर सब्जियों को उतारा चढ़ाया जाता है जिसके कारण स्थानीय निवासियों तथा राहगीरों को भयंकर जाम से जूझना पड़ता है। बता दें कि मठिया मंदिर की ठीक सामने तथा आर्य समाज जूनियर हाईस्कूल व आर्य कन्या इंटर कॉलेज के बगल स्थित होने के कारण सुबह के समय मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं, सुबह स्कूल जाने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं और अन्य राहगीरो को घंटों जाम में फंसे होने के कारण जहां स्कूलों में पहुंचने में देर हो जाती है वहीं पूजन अर्चन के लिए मंदिर आई महिला श्रद्धालुओं को तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। कभी कभी बेतरतीब तरीके से खड़े हुए ट्रकों, पिकअप, ई रिक्शा लोडर और ठेले वालों तथा देर तक जाम में फंसे राहगीरों, श्रद्धालुओं और वाहन स्वामियों के बीच मारपीट की नौबत भी आ जाती है जिस कानून व्यवस्था को भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। इस संबंध में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, पुलिस व प्रशासन के सहयोग से इस संबंध में जल्द ही कार्य योजना बनाकर लोगों को जाम की समस्या से निजात दिला दिया जाएगा।