Ayodhya

सपा जिलाध्यक्ष पर एफआईआर न होने से दलित पार्टी नेता ने लगाई एसपी से गुहार

  • सपा जिलाध्यक्ष पर एफआईआर न होने से दलित पार्टी नेता ने लगाई एसपी से गुहार

टांडा,अम्बेडकरनगर। सपा कार्यकर्ता ने अलीगंज थाने में तहरीर देकर अपनी पार्टी के जिलाध्यक्ष पर जाति सूचक शब्दो से गाली देने और राजनीतिक खत्म करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। स्थानीय स्तर पर कार्रवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

अमन गौतम पुत्र नन्दलाल ग्राम ककराही थाना अलीगंज ने थाना अलीगंज में तहरीर देकर बताया कि 27 नवम्बर को रात 8.30 बजे शादी के निमन्त्रण से वापस आ रहा था तो रास्ते में मुझे सपा के जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव मिले और डॉटते हुए मेरी राजनीति खत्म करने की बात कही और जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया और नदी के किनारे ले गये और गाड़ी का दरवाजा लॉक कर मुझे दो थप्पड़ मारते हुए गाली देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि चमार साले तुम्हारे जैसे चमार मेरे आगे पीछे धूमते हैं इतना जूता मारंगा कि दिमाग सही हो जायेगा और राजनीति करने लायक नहीं रहोगें महारथ में भी समाजवादी पार्टी बावा साहब अम्बेडकर वाहिनी के संगठन में राष्ट्रीय कमेटी में राष्ट्रीय सचिव पद पर मनोनीत हूं और अनुसूचित जाति का हूँ। प्रार्थी ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष अलीगंज व पुलिस उपाधीक्षक टांडा को दिया परन्तु आज तक पुलिस ने न तो रिपोर्ट दर्ज किया और न ही कोई कार्यवाही की। पीड़ित दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। फिलहाल अभी तक कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं की गयी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!