Ayodhya

सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, वाहन लेकर चालक फरार

जलालपुर, अंबेडकर नगर। मार्ग दुर्घटना में अज्ञात वाहन 28 वर्षीय युवक को टक्कर मारकर फरार हो गया । परिजनों द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भियांव ले जाया गया। युवक की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर द्वारा घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां इलाज के दौरान युवक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मामला कटका थाना क्षेत्र अंतर्गत रफीगंज पुलिस चौकी के बगल का है। बीते गुरुवार को थाना क्षेत्र के निमटिनी गांव निवासी प्रदीप पुत्र राम अजोर पड़ोस के गांव में बहुभोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया हुआ था। भोजनोपरांत वहां से रफीगंज आ गया जहां देर रात एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर फरार हो गया जिससे युवक को गंभीर चोट आई। आनन-फानन में रफीगंज पुलिस चौकी के कर्मियों द्वारा युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!