सड़क हादसे में घायल वृद्ध महिला की मौत,एफआईआर दर्ज
अम्बेडकरनगर। दुर्घटना में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की हुई मौत के मामले में पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इब्राहिमपुर थाना के कलेसर गाँव निवासी राम लौट पुत्र राम रतन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 20 नवंबर शाम 6 बजे मेरी माता लाली देवी अपने मायके से आ रही थी। जब वे अलीगंज थाना के रामपुर बिहरोजपुर गांव के पास सड़क क्रास कर रही थी अकबरपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दिया। आस-पास के लोगों ने माता को टांडा सीएचसी भेजा जहां से मेडिकल कालेज टांडा रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान माता की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार कर दिया गया। बीमारी के वजह से तहरीर नहीं दे पाया। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर हिट एंड रन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।