Ayodhya

सड़क दुर्घटना में घायल महिला चिकित्सक की तहरीर पर बाइक चालक पर केस

 

अम्बेडकरनगर। बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप घायल महिला चिकित्सक की तहरीर पर पुलिस ने बाइक और चालक के विरुद्ध लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना जलालपुर कोतवाली के मालीपुर मार्ग स्थित गुवापाकर बाजार में घटित हुई। सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना के मौना गांव निवासिनी सेराज तिवारी ने जलालपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह जलालपुर सीएचसी पर बतौर चिकित्सक कार्यरत है। बीते 3 जनवरी समय लगभग 3.15 बजे वह स्कूटी से वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक नंबर यूपी 45-एल-4974 का चालक शनि पुत्र राम सूरत लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार बाइक से गुवा पाकर बाजार में टक्कर मार दिया। टक्कर से पैर टूट गया। हाथ मुंह और शरीर के अन्य अंगों पर गंभीर चोट और और आंतरिक रूप श्राव शुरू हो गया। बाइक चालक के पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस और न ही इंश्योरेंस आदि का कागजात था। बाइक चालक शनि मुझे कही भर्ती कराने के बजाय छोड़कर भाग गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी शनि और बाइक नंबर पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!