Ayodhya

सड़क दुर्घटना में घायलों के मामले में मानवाधिकार व विभाग के नियमावली का माखौल उड़ा रही कटका पुलिस, देखिए वीडियो

जलालपुर।अंबेडकरनगर। मानवाधिकार और पुलिस नियमावली का उलंघन कर कटका पुलिस दुर्घटना के दौरान बाइक पर पीछे बैठे युवक को बीते 15 मई से हिरासत में लेकर थाना में बैठा दिया है। बाइक पर पीछे बैठे युवक को थाना पर नियम विरुद्ध बैठाए जाने की क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है।

बीते 14 मई शाम को जैतपुर थाना के चैनपुर निवासी रामचेत के भांजे की शादी में भतीजा मनोज अपनी बाइक पर जितेंद्र को बैठाकर दुर्गापुर से प्रतापपुर जा रहा था। रतना मुख्य सड़क पर अनियंत्रित बोलेरो के वजह से वह सामने जा रहे एक साइकिल सवार से टकरा गया। टक्कर से साइकिल पर बैठी लड़की और सभी गिरकर घायल हो गए।

लड़की का इलाज आज भी जारी है।पुलिस ने 15 मई को बाइक पर बैठे जितेन्द्र और चालक मनोज को घर से हिरासत में लेकर थाना बैठा दिया है।24 घंटे से अधिक समय तक थाना में बैठाना मानवाधिकार और पुलिस नियमावली का उलंघन है।

चोटहिल युवकों को थाना में बैठाने से उनका इलाज नहीं हो रहा है जिससे उनके जीवन पर खतरा बना हुआ है। नियम विरुद्ध थाना में रोके जाने पर युवकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सीओ देवेन्द्र कुमार ने इस बाबत कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्य भी पूरी बात सुने जब मुकदमा दर्ज करने और हिरासत में लिए जाने के बाबत सवाल किया गया तो फोन होल्ड कर दिया। दोबारा जब फोन मिलाया गया तो फोन नही उठाया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!