सड़क दुर्घटना में गम्भीर रुप से घायल भाजपा नेता जयन्त मिश्रा की मृत्यु,घर पर लगा शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता

-
सड़क दुर्घटना में गम्भीर रुप से घायल भाजपा नेता जयन्त मिश्रा की मृत्यु,घर पर लगा शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता
टांडा(अम्बेडकरनगर)टांडा के मीरानपुरा रौजा मोहल्ले में सुलेमपुर परसावां निवासी भाजपा नेता जयंत मिश्र सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी । मृत्यु की सूचना मिलते ही उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया ।
जानकारी के मुताबिक टांडा के सुलेमपुर परसावां निवासी भाजपा नेता जयंत मिश्र बाइक से नगर पालिका की तरफ से घर जा रहे थे कि मीरानपुरा रौजा मोहल्ले में सामने से आ रही बाइक सवार से टकरा गये जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा पहुंचाया गया.
जहां गम्भीर हालत देख चिकित्सको ने उन्हे जिला अस्पताल रिफर कर दिया जिला अस्पताल से उन्हे लखनऊ रिफर कर दिया बताया जाता है कि भाजपा नेता के हाथ पैर तथा सिर में गम्भीर चोट आई थी जहा आज इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई ।
उनके मृत्यु का समाचार मिलते ही उनके सुलेमपुर परसावां स्थित घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का तांता लग गया भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी ,श्यामबाबू,रामजीत यादव , सरफराज अहमद , गौतम उपाध्याय आदि ने उनकी मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की ।