Ayodhya
सड़क दुर्घटना के अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जलालपुर, अम्बेडकर नगर। सड़क दुर्घटना के वांछित को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आरोपी सतीश कुमार पुत्र निनकू को बीते मंगलवार की शाम जलालपुर कस्बे से गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी सड़क दुर्घटना में वांछित था तथा उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था जिसके कारण वह भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए का अभियुक्त था। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वांछित को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया गया है।