सड़क जाम कर रही दलित महिलाओ ने उग्र होकर की पत्थरबाजी व महिला सिपाही से मारपीट तो पुलिस किया लाठी चार्ज…. देखें Video
जलालपुर।अंबेडकरनगर। सड़क जाम कर रही दलित महिलाओ ने उग्र होकर किए जा रही पत्थरबाजी रोकने और महिला सिपाही के साथ की जा रही मारपीट के दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। दलित महिलाओ ने बाबा अंबेडकर के स्थान के आसपास की खतौनी की जमीनों पर अवैध कब्जा की नियत से पहले अकबरपुर मुख्य मार्ग पर ईंट पत्थर रखकर जाम कर दिया।उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में मामला को हल कराने पहुंचे अधिकारियों व पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं सड़क से गुजर रहे राहगीरों की चप्पलों से पिटाई शुरु कर दिया।पत्थरबाजी देख अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ राहगीरों में भगदड़ मच गई। सैकड़ो महिलाओ के पत्थरबाजी से तहसीलदार और पुलिस के वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।गनीमत रही कि पत्थर से किसी अधिकारी व पुलिसकर्मी चोटहिल नही हुवा। देखते ही देखते पूरी सड़क पर अफरातफरी मच गई है।
पुलिस ने हल्की लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर बितर कर दिया। मौके से एक महिला को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया।प्रकरण जलालपुर कोतवाली के वाजिदपुर का है।बीते शनिवार को वाजिदपुर मुख्य सड़क पर स्थित बाबा आंबेडकर की मूर्ति पर कालिख पोत दी गई थी। भारी बवाल के बाद कोतवाली में हुई पंचायत में तय किया गया कि एक बिस्वा बंजर की जमीन के चारो तरफ बाउंड्रीवाल का निर्माण करा दिया जायेगा।
रविवार को जब नगरपालिका के कर्मचारी जमीन की सफाई और मिट्टी गिराने लगे तो दलित महिलाओ ने बगल की खतौनी की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने लगी और नगरपालिका के कर्मचारियों को भगा दिया। अकबरपुर मुख्य मार्ग पर ईंट पत्थर रखकर सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी हरीशंकर लाल, तहसीलदार धर्मेंद्र यादव कोतवाल संतकुमार सिंह की बात महिलाए सुनने को तैयार नहीं हुई।
इसी बीच पीछे की महिलाओ ने सड़क से आ जा रहे राहगीरों की चप्पल से पिटाई शुरू कर दिया।जब तक पुलिस उन तक पहुंचती सड़क जाम कर रही महिलाए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए ईंट पत्थर फेंकने लगी। ईंट पत्थर से बचने के लिए अधिकारी व पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई। सूचना पर थाना से और पुलिसकर्मी पहुंच गए तब कही जाकर उपजिलाधिकारी के आदेश पर पुलिसकर्मियों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हल्का बल प्रयोग कर दिया।
पुलिस की लाठी देख दलित महिलाएं भाग गई। पत्थरबाजी में तहसीलदार और कोतवाली की सेकेंड मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गई।कुछ ही देर में पूरी सड़क पुलिस छावनी में तब्दील हो गई।उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में जलालपुर पुलिस के साथ महिला थाना प्रभारी बंदना, कटका थानाध्यक्ष अभय मौर्य और मालीपुर उपनिरीक्षक बृजेश सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर कड़ा संदेश दिया।
उपजिलाधिकारी हरीशंकर लाल ने बताया कि इस कृत्य में शामिल सभी आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है।कानून हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है। कोतवाल संतकुमार सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है।मामला शांत है। नगरपालिका चुनाव के वजह से इसको कुछ लोग तूल दे रहे है।