संस्था के बैनर तले आयोजित हुई पर्यावरण जल संरक्षण व महिला सशक्तिकरण विचार गोष्ठी
संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर. जिले के तहसील आलापी क्षेत्र मे आज दिनांक 25जुलाई दिन सोमवार को आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान के बैनर तले जय मां दुर्गे सरस्वती शिशु मंदिर जमलूपुर के प्रांगण में आयोजित पर्यावरण जल संरक्षण व महिला सशक्तिकरण विचार गोष्ठी समारोह संपन्न।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष घनश्याम,चंद्रबली मौर्य व संचालन का कार्य संस्था के प्रबंधक रमेश मौर्य ने किया।मुख्य अतिथि के रूप पूर्व सांसद/ आलापुर के लोकप्रिय सपा विधायक त्रिभुवन दत्त व विशिष्ट अतिथि के रूप में रामनगर ब्लाक के सपा ब्लाक प्रमुख विकाश यादव रहे.
सर्वप्रथम पदाधिकारियों के साथ विधायक त्रिभुवन दत्त ने मां भारतीय के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर स्तुति की। फिर संस्था के पदाधिकारियों ने बारी बारी से अतिथियों का माल्यार्पण किया,संस्था के प्रबंधक रमेश मौर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों से निवेदन किया कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें,जल को संरक्षित करें व दहेज प्रथा का अंत करने के लिए दहेज लेना और देना दोनों बंद करें।
कार्यकम में आए मुख्य अतिथि विधायक त्रिभुवन दत्त ने संस्था के बैनर तले चल रही निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में एक सिलाई मशीन दिए व आश्वासन दिया की मैं संस्था में हर संभव मदद करूंगा।अवगत हो संस्था विगत 4 वर्षो से ।इस पर्यावरण जल संरक्षण व नारी सशक्तिकरण पर कार्य कर रही है।मौके पर संस्था के अध्यक्ष घनश्याम,उपाध्यक्ष चंद्रबली मौर्य,प्रबन्धक रमेश मौर्य,सचिव पूनम,व्यवस्थापक सुनील कुमार,कोषाध्यक्ष रवींद्र कुमार समेत प्रदेश,जिला,ब्लाक,सेक्टर व ग्राम कार्यकारिणी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।