Ayodhya

संविधान निर्माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित

 

टांडा,अंबेडकरनगर। टांडा शोषित समाज परिषद की अगुवाई में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती नगर समेत आस-पास के क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों के बीच धूमधाम के साथ मनाई गई। टांडा नगर के ताज तिराहे पर स्थित डॉ. अंबेंडकर पार्क में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा पूर्वक माल्यार्पण कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। शोषित समाज परिषद टांडा के नेतृत्व में आयोजित विचार गोष्ठी में परिषद के अध्यक्ष राम आसरे अकेला ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। कहाकि उनके बताएं मार्ग पर चलकर हम देश को और सशक्त बना सकते हैं। उपजिलाधिकारी डॉ. शशिशेखर, नगर अध्यक्ष तेजस्वी जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लाल बहादुर, श्याम बाबू गुप्ता, शोषित समाज परिषद के अध्यक्ष राम आसरे अकेला, अनिल चन्द्र, वीरेंद्र कुमार अंबेश व शैलेश कुमार, कृष्णा उत्तम, अनिल चन्द्र, बिजय कुमार, आदि लोगो ने श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस दौरान स्काउट के छात्रों ने भी डॉक्टर अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिसकी महिलाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने गीत गाने किया। इसके अलावा विद्युतनगर, मखदूमनगर, आसोपुर, अलीगंज, खासपुर,सुलेमपुर, सकरावल, छज्जापुर, चौक, नेहरूनगर, सिकंदराबाद, आनन्द नगर, आदि जगहों पर भी स्थित डाटा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!