Ayodhya

संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक में संगठन की सदस्यता व विस्तार पर चर्चा

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। संयुक्त व्यापार मण्डल पदाधिकारियों की एक बैठक जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार उर्फ शंकर गुप्ता की अध्यक्षता में चौंक कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से तय किया गया कि प्रत्येक माह की चौथे शनिवार को जिला पदाधिकारियों की मासिक बैठक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्य बाजारों में संगठन की सदस्यता एवं विस्तार हेतु प्रमुख बाजारों में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रयास किया जाएगा और सभी बाजारों में 27 पदाधिकारी व सदस्य कार्य समिति का गठन किया जाएगा तथा व्यापारी हितों के लिए संगठन प्रत्येक स्तर पर संघर्ष करेगा बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक का संचालन महामंत्री सुशील वरयानी ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से संगठन के संरक्षक रामप्यारे विश्वकर्मा हाजी जावेद अहमद, दीपक मद्देशिया, बसवारी बाजार से राजेश सोनी, और टांडा ईकाई से सुनील अग्रवाल, बजरंग शर्मा, नवीन साहू, धु्रव गुप्ता, अंकुरगुप्ता ,अंकित जायसवाल, तौसीफ अहमद, योगेंद्र मेहरोत्रा, फूल चन्द यादव, नवीन, विशाल, रिदम खन्ना, सहित दर्जनों लोग उपस्थिति रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!