संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,शव को भेजवाया पीएम हाउस

बसखारी,अम्बेडकरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हजियापुर में एक विवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होग गयी। महिला का शव घर के अंदर ही फंदे से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कराया और पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया है। ग्राम हजियापुर में प्रेमशीला पत्नी राकेश कुमार की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर में ही मौत हो गई। विवाहित महिला की लाश फंदे से लटकती हुई मिली। शव को नीचे उतरवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमशीला पुत्री स्व. राजाराम निवासी पिपरी थाना आलापुर की शादी करीब 13 साल पहले राकेश पुत्र शिवपूजन निवासी हजियापुर थाना बसखारी से हुई थी। मृतक महिला के एक पुत्र व एक पुत्री समेत दो छोटे बच्चे भी हैं। मृतक महिला का पति राकेश ऑटो चलाता है और अपनी पत्नी की मौत के मामले में खुल कर कोई ठोस जानकारी नहीं दे रहा है। बताया जा रहा है मृतक महिला का पहले से ही मानसिक संतुलन खराब था। लेकिन महिला की मौत कैसे हुई। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक महिला के संबंध में मायके वालों के तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।