संघ कार्यकर्ताओं ने आरएवी पब्लिक स्कूल से रैली निकाल दिए देशभक्ति का संदेश

अंबेडकरनगर। संघ का कार्य ईश्वरीय कार्य है। इसी निमित्त गुरुवार दोपहर को टांडा तहसील के इल्तिफातगंज बाजार में संघ कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति गाना के बीच रैली निकाल लोगो में देश के प्रति जज्बा पैदा करने का प्रयास किया। अवध प्रांत के सह प्रांत के प्रचारक संजय , खंड संग चालक राज कमल के नेतृत्व में निकाली गई रैली में महिला पुरुष के साथ ही बच्चों ने प्रतिभाग किया।यह रैली आरएवी पब्लिक स्कूल से प्रारंभ होकर नगर पंचायत इल्तिफातगंज बाजार पहुंची जहां कार्यकर्ताओं ने अगड़े पिछड़े ऊंच नीच का भेदभाव मिटाने के लिए पैदल मार्च किया। पैदल मार्च मोहल्ला होते हुए अंबेडकर जी की मूर्ति तक पहुंची। वहां से होते हुए मोहल्ला ईश्वरनगर खटीकाना गली से होते हुए आजाद नगर चौराहे से होते हुए मोहल्ला सुभाषनगर वहां से वापसी होते हुए आरएवी पब्लिक स्कूल पर रैली का समापन किया गया। इस दौरान जगह जगह फूल वर्षों कर कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया।