Ayodhya

संगठित होने के लिए पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब ने समाज पर दिये जोर

 

अम्बेडकरनगर। जिले में उपचुनाव कटेहरी विधानसभा में चल रहा है वहीं पर पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अलनपुर में जनसभा किया उन्होंने मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जो समाज संगठित नहीं होगा अपने नेता के साथ उसके साथ कभी इंसाफ नहीं हो सकता। पीस पार्टी सरकार में आई तो सभी समाज के साथ इंसाफ करेगी इसलिए पीस पार्टी को वोट देकर कामयाब बने ताकि हर दरवाजे इंसाफ पहुंच सके साथ ही उन्होंने कहा इस चुनाव से कोई सरकार न बन सकती है न बिगड़ सकती है मगर आपका नेतृत्व मजबूत हो सकता है आपके लीडरशिप डेवलप हो सकती है इसलिए मेरी आपसे अपील है कि आप भारी से भारी तादाद में वोट देकर पीस पार्टी को कामयाब बनाएं और यह भी कहा कि सपा बसपा कांग्रेस सिर्फ मुसलमान का इस्तेमाल करती है और करने के बाद उन्हें तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है उनके लिए न हक और हक्कू की बात करती है सिर्फ अपना के जेब भरने का काम करती है वही पार्टी के प्रत्याशी असद सिद्दीकी ने भी संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि हमें विधायक बनते हैं तो सर्व समाज को मजबूती मिलेगी और जिनका जो भी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए वह प्राथमिकता के तौर पर मिलेगा तथा वहीं पर राष्ट्रीय महासचिव उमर मदनी ने भी लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां की जनता भली-भांति जान चुकी है अब इनके बहकावे में नहीं आएगी वह अपने समझदारी के साथ वोट और सपोर्ट करेगी वहीं पर संचालन कर रहे अफरोज बादल ने पीस पार्टी की नीतियों का बखान किया कि हम अपनी पूरी टीम के साथ गांव-गांव जनसंपर्क करके संगठन को मजबूत कर रहे हैं और कामयाबी इंशाल्लाह जरूर मिलेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!