Ayodhya

संकल्प मानव सेवा संस्थान का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

 

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। तहसील क्षेत्र स्थित अम्बरपुर बाजार में संकल्प मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शुक्रवार को कुल 35 लोगों ने रक्तदान किया। संस्थान के प्रबंधक सूरज गुप्ता ने बताया कि अमर सपूत शहीद भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव के 94वें बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 56 लोगों ने रक्तदान करने हेतु पंजीकरण कराया था। पंजीकृत लोगों के रक्त नमूने की जांच के बाद उत्तम सिंह, संदीप सिंह, अभिषेक मिश्र, उत्कर्ष पांडेय, विकास सिंह, शनि सिंह, कृष्ण कुमार मोदनवाल एवं राजकुमार सिंह समेत कुल 35 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के डॉ. रवि विक्रम सिंह, लैब टेक्नीशियन मधुसूदन यादव, राजेंद्र प्रसाद के अलावा रवींद्र नाथ सिंह, हृषीकेश सिंह राजू, घनश्याम सिंह तथा संजीत कुमार यादव समेत बड़ी संख्या में संभ्रान्त नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक तथा संस्थान के सचिव विपिन दुबे द्वारा इस पुनीत कार्य में लगे सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!