Ayodhya

श्रवण धाम परिसर के मंदिर बने आकर्षण का केन्द्र, डीएम ने भोलेनाथ की मूर्ति का किया अनावरण

 

श्रवणक्षेत्र,अंबेडकरनगर। कटेहरी विकास खंड क्षेत्र के श्रवण धाम महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रवण धाम मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की लगी भारी भीड़। श्रवण क्षेत्र के विकास को देखते हुए और जिला अधिकारी डॉक्टर अविनाश सिंह के अथक प्रयास से श्रवण धाम पर जो विकास कार्य चल रहा है आने वाले समय में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहेगा। जिलाधिकारी की दूरगामी सोच का परिणाम दिखने लगा है। श्रवण धाम पर जहां श्रीराम की प्रतिमा दर्शनार्थियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वहीं बगल में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ की मूर्ति का अनावरण भी हुआ। आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा और भगवान भोलेनाथ के बगल में बजरंगबली की भी मूर्ति लगनी है सब कुछ तैयार हो गया है जिलाधिकारी उस मूर्ति का भी अनावरण किसी खास दिन ही करेंगे जहां एक तरफ यात्री निवास सुलभ शौचालय मनरेगा पार्क बन रहा है। वहीं दूसरी तरफ दूर दराज से आने वाले लोगों का मनमोह लेने वाली मूर्तियां लग रही है जिससे आने वाले पर्यटक यहां का विकास देखकर बहुत ही खुश और अहलादित होते हैं। श्रवण धाम की प्रधान पुजारी राजपति उर्फ बच्ची दास से बात करने पर पता चला इस साल महाशिवरात्रि पर सबसे ज्यादा श्रद्धालु आए हैं और जलाभिषेक किया है इससे यह सिद्ध होता है आने वाला समय श्रवण धाम एक इतिहास रचेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!