शौच के लिए बाहर गयी बालिका के अपहरण में आरोपी समेत 4 पर एफआईआर
जलालपुर,अंबेडकरनगर। शौच के लिए बाहर गई पुत्री को भगाने के आरोप में पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। घटना बीते मंगलवार की है। जैतपुर थाना अंतर्गत प्रतापपुर कला गांव की निवासिनी ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पुत्री की उम्र 23 वर्ष है जो घर पर ही रहती थी। गांव का ही आरोपी पंकज गोंड पुत्र विदेशी गोंड उसके घर आता जाता रहता था तथा उसकी बेटी से बातचीत किया करता था।
बीते मंगलवार को सुबह साढ़े तीन बजे जब उसकी पुत्री शौच के लिए बाहर गई थी तो अन्य सहयोगियों रज्जन, प्रेमा, आनंद तथा ममता के सहयोग से पंकज उसे बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया। पीड़ित महिला ने जैतपुर थाने की पुलिस को तहरीर देते हुए पुत्री को बरामद करने के गुहार लगाई है जिस पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।