Ayodhya

शौच के लिए निकली युवती के साथ छेड़खानी कर रहे शोहदों ने की मां व दादी की धुनाई

 

अंबेडकरनगर। शौच के लिए निकली युवती के साथ छेड़खानी कर रहे शोहदों ने उसकी माता और दादा की पिटाई कर दिया। पीड़ित परिवार उलाहना देने घर गया तो गाली गलौज देते हुए लाठी डंडा लात घुसो से पिटाई कर दिया। पुलिस ने माता की तहरीर पर 18 आरोपियों के विरुद्ध छेड़खानी मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना जहांगीरगंज थाना के एक गांव में घटित हुई। पुलिस को दी गई तहरीर में माता ने आरोप लगाया है उसकी बेटी 24 अप्रैल की रात 8 बजे खेत की तरफ गई थी। जहां पहले से मौजूद संतोष पुत्र रामधनी ,सावन पुत्र विजई, अमन पुत्र पप्पू और अरविन्द पुत्र हरगुन बेटी के साथ छेड़खानी कर अश्लील हरकत करने लगे। इसी दौरान निखिल पुत्र ओमप्रकाश भी आ गया जो छेड़खानी में शामिल हो गया। पुत्री के चिल्लाने पर हम अपने ससुर के साथ मौके पर पहुंचे विरोध किया तो उक्त लोगों ने पिटाई शुरू कर दिया।जब इस घटना की शिकायत घर पहुंच परिजनों से किया तो पप्पू दीपू और संतोष पुत्रगण रामधनी, हरगिंद पुत्र फिरतू, रामचन्द्र पुत्र फेरई , आकाश पुत्र राम चंदर, लालसा और राम किशुन पुत्रगण गुनई, पवन पुत्र विजई, संगीता पत्नी पप्पू, रीना पत्नी अजय, सुमन पत्नी रामलोचन, मोना पत्नी विजई, ज्योति और पूजा पुत्री विजय उक्त सभी लोग एकजुट व एक राय होकर गाली गलौज देते हुए लाठी डंडा से पिटाई शुरू कर दिया ।उक्त लोगों के मारपीट से हम सभी को गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को इलाज के लिए सरकारी स्वास्थ्य केंद्र ले गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर 18 आरोपियों के विरुद्ध बलवा मारपीट छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!