Ayodhya

शौच के लिए निकली किशोरी लापता,पुलिस की जांच शुरू

 

अम्बेडकरनगर। शौच के लिए घर से निकली किशोरी लापता हो गई। घंटों बाद जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने हर संभव स्थान पर खोजबीन किया किन्तु कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर गुमशुदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना अलीगंज थाना की है। अलीगंज थाना के छोटी बाजार निवासी योगेन्द्र चौहान पुत्र श्याम नारायण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 26 दिसंबर की सुबह 11 बजे के करीब 14 वर्षीय किशोरी बेटी राधिका चौहान शौच के लिए कहकर घर से निकली थी। कई घंटे बाद जब वह वापस नहीं लौटी तो उसकी हर संभव स्थान पर खोजबीन किया गया किन्तु उसका कही पता नहीं चला। इसके पहले मेरी बेटी बीते 1 दिसंबर को घर से लापता हो गई थी जो 3 दिसंबर को बसखारी में मिली थी। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर गुमशुदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर बेटी की खोजबीन शुरू कर दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!