शौचालय गड्ढा खोदने के विरोध पर मारपीट प्रकरण में शांति भंग की कार्यवाही
अंबेडकरनगर। शौचालय का गड्ढा खोदने से मना करने पर ससुर समेत अन्य परिजनों द्वारा अपने बहू बेटा और नाती की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है। प्रकरण अकबरपुर कोतवाली के मुबारकपुर मरैला गांव का है। पीड़िता रूपम मिश्र पत्नी अरविंद ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने पति के साथ सास ससुर से अलग रहती है। पंचायतन हुए बटवारा में उसे आबादी की जमीन मिली है। बीते 18 दिसंबर की सुबह ससुर अनंत राम मिश्र मेरे हिस्से की आबादी में शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खोदने लगे। जब मना किया तो ससुर अनंतराम मिश्र सास दुर्गेश्वरी देवर देवेंद्र हाथ में लाठी डंडा लेकर मारने पीटने लगे जिससे मेरा हाथ टूट गया। पिटाई देख पति अरविंद बचाने आए तो पंकज मिश्र उर्फ प्रशांत मिश्र उनकी पत्नी रूबी और ननद प्रगति गाली गलौज देते हुए लाठी डंडा से पिटाई कर दिया जिससे उन्हें चोटें आई।इसी दौरान बाजार से आटा लेकर घर लौटा पुत्र निर्भय उर्फ देवेश के साथ उक्त ने मारपीट किया। ससुर ने अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल कर पति और पुत्र को कोतवाली में लॉकअप में बंद करा दिया दूसरे दिन पुलिस ने शांति भंग में चालान कर दिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया गया है।