Ayodhya

शिवाजी की मूर्ति स्थापना को लेकर जलालपुर नगरवासियों में खुशी का माहौल

 

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। नगर क्षेत्र के मालीपुर तिराहे पर जिला प्रशासन की तरफ से शिवाजी महाराज की भव्य मूर्ति लगाई जा रही है जिसको लेकर नगर क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के प्रयासों से जहां जिले के विभिन्न चौराहों, कलेक्ट्रेट परिसर, फैव्वारा चौराहे पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, तहसील तिराहे पर देश के वीर जवानों के शौर्य और साहस की मूर्ति, कलेक्ट्रेट परिसर के सड़क और परिसर में सूर्य नमस्कार व घोड़ों की मूर्ति लगाकर जिले की भव्यता को बढ़ाया जा चुका है वहीं जलालपुर नगर के मालीपुर तिराहे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य मूर्ति लगाकर नगर की भव्यता को अलग रूप देने का प्रयास किया है। मूर्ति लगाई जाने को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा तिराहे की भव्यता को बढ़ाने के लिए आस-पास के निष्प्रयोग हो चुके विद्युत पोल, खराब हो चुके सूखे पेड़ो को हटाने व टूटे-फूटे नालों को दुरुस्त कराने में लगा रहा जिससे तिराहे की पटरी और चौड़ी हो सके और लोगों के आवागमन सुचारू रूप से हो सके। इस संबंध नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि की शोभा बढ़ाने के लिए तिराहे को तिरंगा लाइट से सजाया जाएगा। पूरे चौराहे और तिराहे पर दूधिया रोशनी से की जा चुकी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!