Ayodhya
शिवबाबा धाम में सक्रिय चोर गिरोह के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत

अंबेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिव बाबा में चोरों का गिरोह सक्रिय है। यह हिन्दमोर्चा टीम नहीं अपितु अज्ञात चोर के विरुद्ध दर्ज मुकदमा इसकी गवाही दे रहा है। भीटी थाना के सबना तिवारीपुर गांव निवासी हिटलर तिवारी पुत्र विजय कुमार ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह परिवार के साथ तीन अप्रैल को शिव बाबा धाम में दर्शन पूजन के लिए आया था। वह अपनी बाइक परिसर में खड़ी कर दर्शन के लिए चला गया जब वापस लौटा तो बाइक अज्ञात चोर चोरी कर भाग गया था। पुलिस ने बाइक मालिक की तहरीर पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।