Ayodhya

शिवबाबा धाम में कथित ठेकेदारों की अवैध वसूली से श्रद्धालु परेशान

  • शिवबाबा धाम में कथित ठेकेदारों की अवैध वसूली से श्रद्धालु परेशान
  • धार्मिक स्थल पर पालिका द्वारा किसी स्टैण्ड का ठेका नहीं-ईओ बीना सिंह

अम्बेडकरनगर। नगर पालिका अकबरपुर क्षेत्र के शिवबाबा धाम में कथित ठेकेदारों द्वारा वाहनों से अवैध वसूली किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि ये ठेकेदार अपनी मंशा में कामयाब न होने पर आये दिन श्रद्धालुओं की पिटाई भी करते रहते है जिसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

जिला मुख्यालय से अयोध्या रोड धार्मिक शिवबाबा स्थल पर सप्ताह में सोम व शुक्रवार को श्रद्धालुओं की हजारों की संख्या में भीड़ होती है। धार्मिक स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं को अपने दो व चार पहिया वाहनों के खड़े करने के लिए वहां मौजूद लगभग चार लोग अपने को ठेकेदार बताते हुए जबरियां वसूली के लिए अमादा हो जाया करते है। भुक्तभोगी प्रदीप कुमार निवासी अकबरपुर मीरानपुर ने बताया कि मेरे साथ बदसलूकी की गयी।

जिसका विरोध करने पर इन कथित ठेकेदारों द्वारा अभद्रता व मारपीट आमबात हो गयी है। बताया जाता है दो दिनों में ये कथित ठेकेदार श्रद्धालुओं से हजारों रूपयें अवैध वसूली करते आ रहे है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार यहां 2 साल पहले पालिका प्रशासन द्वारा ठेका आवंटित किया गया था जिसमें अनियमित्ता पाये जाने की दशा में उसे निरस्त कर दिया है। फिर दोबारा इस पर बिचार नहीं किया गया।

उक्त के सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक संजय पाण्डेय ने दूरभाष पर बताया कि कथित ठेकेदारों को लेकर कोई तहरीर कभी नहीं मिली है इसमें पालिका को पहल करना चाहिए। पालिका अधिशाषी अधिकारी बीना सिंह ने बताया कि शिवबाबा धाम में स्टैण्ड का कोई ठेका नहीं हुआ है। यदि कोई वसूली कर रहा है तो वह नियम के विरूद्ध है जिसके खिलाफ जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!