Ayodhya
शिया और सुन्नी समुदाय के रोजगारों का सामूहिक इफ्तार आयोजित

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। कस्बे के उर्दू बाजार स्थित करामतिया दारुल फैज जामा मस्जिद में शिया और सुन्नी समुदाय के रोजेदारों ने सामूहिक रूप से रोजा इफ्तार कर साम्प्रदायिक सौहार्द्र और भाईचारे का संदेश दिया। अंजुमन असगरिया के तत्वावधान में आयोजित इस इफ्तार पार्टी में हजारों लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर मौलाना नजीबुल्लाह की इमामत में सामूहिक नमाज अदा की गई, जिसके बाद रोजा खोला गया। इस ऐतिहासिक आयोजन पर हाफिज मोहम्मद जकरिया ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में साम्प्रदायिक सद्भाव को मजबूत करने का कार्य करते हैं। इफ्तार पार्टी में हाजी फैज मोहम्मद, कारी आफाक, सिराजुद्दीन, मोहम्मद अरशद, अख्तर आलम, मोहम्मद खालिद कासिमी, मोहम्मद अशजद, मोहम्मद सऊद, अतीकुर्हमान, मुजफ्फर हुसैन, अमीर हैदर, इब्ने अली जाफरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।