Ayodhya

शिक्षित होने से संस्कारवान होना ज्यादा जरूरीः डॉ धर्मेंद्र

 

आजमगढ़। जब एक विद्यालय खुलता है तो सैकड़ो जेल के फाटक बंद हो जाते हैं उक्त उदगार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने दीनदयाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुलसीपुर जहानागंज में अपने विधायक निधि से निर्मित शिक्षण कक्ष के लोकार्पण अवसर पर उपस्थित विद्यार्थी और क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए कही । भाजपा नेता ने आगे कहा कि शिक्षा ही संस्कार की जननी है इसलिए जिस समाज में शिक्षा का अभाव है वहां संस्कार हो ही नहीं सकता इसलिए आप सभी लोगों से अनुरोध है कि अपने बच्चों को संस्कारवान बनाईये लेकिन यह भी ध्यान रखिए की शिक्षित होने से संस्कारवान होना ज्यादा आवश्यक है। डॉ धर्मेंद्र ने विद्यार्थियों से कहा कि आप ही आने वाले समय मे देश के भाग्य विधाता है इसलिए आप सबका यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि अपने आप को मजबूत बनाए मजबूत बनाने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति का होना अनिवार्य है साथ ही साथ यह भी ध्यान देने की बात है कि आता नहीं दुबारा गुजरा हुआ जमाना समय बहुत ही कीमती है एक बार जाने के बाद लौट कर नहीं आता है इसलिए जरूरत इस बात की है कि हम आप समय का सही रूप से सदुपयोग करें जो व्यक्ति अपने जीवन में समय को नहीं पहचानता वह व्यक्ति कभी सफलता की सीढ़ियों को नहीं चूम सकता है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह ने आगे कहा कि आज समाज में जो कुरीतियां पनप रही है उनसे हम सबको सावधान रहना होगा क्योंकि भारत मां के सपूतों ने बहुत तकलीफ उठाकर देश को आजाद कराया है शत्रु चारों तरफ से भारत की तरफ नजर गड़ाए हुए है इसलिए हम आपको एक होकर भारत मां की रक्षा करनी चाहिए जिससे देश की आजादी में अपने प्राणों को बाजी लगाने वाले अमर शहीदों को शांति मिलेगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ध्रुव कुमार सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष जय नाथ सिंह जिला अध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर अखिलेश मिश्रा गुड्डू ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा भाजपा नेता सौरभ वरिष्ठ भाजपा नेता हरे श्याम सिंह श्रीनेत सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी अभिभावक और क्षेत्रीय गणमन लोग उपस्थित रहे विद्यालय के प्रबंधक हरेंद्र सिंह ने आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया आजमगढ़ पहुंचने पर डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह का पार्टी जनों ने जोरदार स्वागत किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!