शिक्षामित्र हत्याकांड में गिरफ्तार: आरोपियों के बावजूद सही अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
-
शिक्षामित्र हत्याकांड में गिरफ्तार: आरोपियों के बावजूद सही अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
जलालपुर।अंबेडकनगर।मृतक शिक्षामित्र के हत्या में नामजद दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इन्हें पूरी तरह से हत्यारा नहीं मान रही है। सर्विलांस, लोकेशन टावर और कॉल डिटेल को आधार बनाकर पुलिस पूरे घटना की नए सिरे से जांच कर रही है। विदित हो कि मालीपुर थाना के रुकनपुर बाभनपट्टी निवासी शिक्षामित्र अखिलेश कुमार पांडेय बीते बुधवार की सुबह गांव स्थिति लल्लन पांडेय के गड्ढा नुमा खेत में बेहोशी की हालत में मिले थे।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शिक्षामित्र को बेहोशी की हालत में एक निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था।बेहोशी की हालत में मिले शिक्षामित्र का दोनो हाथ और एक पैर की हड्डी टूटी हुई थी। शरीर के अन्य अंगों पर चोट के निशान थे। मुंह और नाक से खून बह रहा था।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण चोट दर्शाया गया है और बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है।
मृतक के भाई की तहरीर पर सुरहूरपुर निवासी रजनीश तिवारी और रुकुनपुर निवासी पप्पू राजभर के विरुद्ध हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर दोनो को घटना के ही दिन से हिरासत में ले लिया था किंतु पूछताछ के बाद पुलिस और पुलिस अधिकारी संतुष्ट नहीं है।पूरी घटना की सत्यता जानने के लिए पुलिस अब सर्विलांस लोकेशन टावर और कॉल डिटेल को खंगालना शुरू कर दिया है।