शाही की लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम बाद कराया दफन
-
शाही की लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम बाद कराया दफन
जलालपुर, अम्बेडकर नगर। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत जारी की जाने वाली शिकार प्रतिबंधित वन्यजीवों की सूची में शामिल साही के शिकार की सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा साही के शव को कब्ज़े में लेकर वनविभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। घटना जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जीवत गांव की है। प्राप्त सूचना के अनुसार जीवत गांव के निषाद बस्ती में कुछ लोगों द्वारा एक साही का शिकार किया था जिसका विरोध करते हुए स्थानीय लोगों द्वारा थाने पर सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक जिज्ञासु सोम तथा वन दारोगा श्याम नारायन यादव द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर साही के शव को कब्ज़े में ले लिया गया तथा वन क्षेत्राधिकारी स्नेह कुमार को सूचित किया गया। पशु चिकित्सक डॉक्टर सपना बरनवाल के साथ पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी द्वारा साही का पोस्टमार्टम करवा कर सही को वहीं पर दफना दिया गया। वन क्षेत्राधिकारी स्नेह कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।