Ayodhya
शार्ट सर्किट से बांस की कोठ में आग, टला बड़ा हादसा

अंबेडकरनगर। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कटघर मूसा गांव में रविवार को दोपहर में बिजली की शार्ट सर्किट से मो. ताबिश के घर के पास बांस की कोठ में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कटवाई और जिसके हाथ में जो आया वही लेकर वह मौके की तरफ दौड़ पड़ा। उधर आग की सूचना पर गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस बीच प्रधान की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि इससे पहले ग्रामीणों ने बाल्टी व अन्य संसाधनों से आग पर काबू पा लिया था। इस समय गेंहू की फसल भी पक कर तैयार हो चुकी है। आग की लपटें देख ग्रामीण सहम उठे। ग्रामीणों की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया।