शार्ट सर्किट से पशुशाला जलकर राख,जानवरों को निकाल बचाये लोग
-
शार्ट सर्किट से पशुशाला जलकर राख,जानवरों को निकाल बचाये लोग
जलालपुर,अम्बेडकरनगर। शार्ट सर्किट की वजह से पशुशाला में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे पशुशाला पूरी तरह जलकर राख हो गया। हालांकि समय रहते जानवरों को बाहर निकाल लेने की वजह से बड़ा नुकसान से बच गया।
मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मथुरा रसूलपुर हसनपुर का है जहाँ बुधवार की सुबह लगभग दस बजे अच्छेलाल निषाद के घर के पास में ही स्थित बरदौर में शार्ट सर्किट से आग लग गई।
परिजन जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। परिजनों के हल्ला गुहार पर ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग को सूचित करते हुए बिजली सप्लाई बंद करायी गयी और फायर विभाग को सूचित करते हुए बाल्टियों तथा ट्यूबवेल आदि के जरिये आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे लेकिन गर्मी और हवा के कारण आग पर काबू नही पाया जा सका जिससे पूरा पशु घर जलकर राख हो गया। मामले की जानकारी होने पर घटना स्थल पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने क्षेत्रीय लेखपाल तथा कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह को सूचित किया। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नुकसान का आकलन करते हुए जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गयी है ।