Ayodhya

शादी समारोह से लौट रहे युवकों को अज्ञात वाहन ने मारा टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर

 

अम्बेडकरनगर। बीते रविवार को देर रात शादी समारोह से लौट रहे युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में जहां दो युवकों की मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को अस्पताल ले गई जहां पर दो युवकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना जलालपुर कोतवाली क्षेत्र की नंदापुर गांव के पास घटित हुई थी। जलालपुर नगर क्षेत्र के घसियारी टोला निवासी अभय पुत्र अशोक कुमार, सुरहुरपुर रोड साहबतारा निवासी शुभम गौड़ पुत्र अनिल कुमार, और शुभम विश्वकर्मा पुत्र अशोक कुमार तीनों एक बाइक से शादी समारोह से वापस अपने घर आ रहे थे इसी बीच नंदापुर गांव के पास पहुंचे थे तभी पीछे से आ रही एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से घायल तीनों युवक गिर गए। जिससे दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने डायल 112 में सूचित किया सूचना पर पहुंचे डायल 112 और जलालपुर कोतवाली पुलिस ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर ले गई। जहां पर चिकित्सकों ने शुभम गौड़ पुत्र अनिल कुमार और शुभम विश्वकर्मा पुत्र अशोक कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और गंभीर रूप से घायल अभय पुत्र अशोक कुमार को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इस संबंध में जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह बताया कि मृतक के परिवार को सूचित करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!