शादी समारोह से फुर्सत पाये परिवार के घर को फिर चोरों ने बनाया निशाना,लाखों के जेवरात पार

अंबेडकरनगर। बेटी का विवाह संपन्न होने के बाद सकून की नींद सो रहे परिजनों के बीच पूर्व में की गई चोरियों का खुलासा करने में पुलिस विफल रही लिहाजा चोरों ने बीती रात चौथे घर को निशाना बना दिया। विवाह के बाद सो रहे परिजनों और नात रिश्तेदारों के बीच अज्ञात चोर बेखौफ होकर घर में घुस गए और बॉक्स ब्रीफकेस आदि उठा ले गए। घर से कुछ। दूरी पर सुनसान जगह पर ताला तोड़ उसमें रखा नगद और सोने चांदी के आभूषण आसानी से चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब परिजनों की नीद खुली चोरी की घटना की जानकारी होने पर विवाह की खुशियां गम में बदल गई। यह चोरी की रहस्यमयी घटना जलालपुर कोतवाली के पखरपुर गांव में घटित हुई। यह पुलिस सर्किल की पहली चोरी नहीं है इसके पहले दो ऐसी ही चोरियों का खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर सकी। जलालपुर कोतवाली के पखरपुर गांव निवासी राम भारत के घर 27 अप्रैल को बारात आई थी। 28 अप्रैल को बेटी की विदाई की गई। परिजन दिनभर नात रिश्तेदारों को बिदा करने और सामान आदि रखने में व्यस्त रहे। विवाह सकुशल संपन्न होने के बाद परिजन शेष बचे नात रिश्तेदारों के साथ सकून की नीद सो रहे थे। 28 व 29 अप्रैल की रात को सो रहे परिजनों के बीच अज्ञात चोर घर पहुंचे। घर में घुस कर कमरों तक पहुंचे और उसमें रखा बैग बॉक्स ब्रीफकेस आदि चोरी कर लिया। घर से 100 मीटर की दूरी पर इत्मीनान से बॉक्स ब्रीफकेस का ताला तोड़ा और उसमें रखा तीन लाख रुपए की नगदी,लगभग 5 लाख रुपए का सोने चांदी का आभूषण चोरी कर फरार हो गए। चोरी की घटना देख परिजनों के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा।शादी की खुशी गम में बदल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। मौके पर पहुंची एसओजी और सर्विलांस टीम ने साक्ष्य जुटाए। पिछले फरवरी माह में मालीपुर के आजनपारा और जलालपुर कोतवाली के कन्नूपुर गांव में ऐसी ही चोरी हुई थी। पुलिस ने दोनों पीड़ितो की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था। किंतु दो माह के भीतर इन चोरियों का खुलासा आज तक नहीं हो पाया। मालीपुर थाना क्षेत्र के आजनपारा गांव निवासी राजस्व निरीक्षक चन्द्रेश यादव की बेटी के विवाह के बाद परिजन सो रहे थे।इसी दौरान सो रहे परिजनों के बीच अज्ञात चोर लाखों रुपए की नगदी और आभूषण चोरी कर फरार हो गए थे।इसी फरवरी माह में भाजपा जिला मंत्री जलालपुर कोतवाली के कन्नूपुर गांव निवासी पंकज वर्मा के घर लड़की की शादी थी। विदाई के बाद रात को परिजन सो रहे थे और अज्ञात चोर 15 लाख रुपए की नगदी और लाखों रुपए का आभूषण लेकर फरार हो गए थे।इसी कड़ी में जलालपुर कोतवाली के बरौना गांव निवासी अजय वर्मा के घर 9 मार्च को विवाह था।10 मार्च की रात को सो रहे परिजनों के बीच से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की नगदी और आभूषण पार कर दिया था।
यह बोले अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव
उक्त के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव ने बताया कि एसओजी सर्विलांस और स्थानीय पुलिस की टीम गठित की गई। मोबाइल ट्रेस किए गए। लोकेशन टॉवर निकाल चोरों की पहचान का प्रयास किया गया किन्तु इन चोरों का सुराग उक्त सभी लगाने में पूरी तरह फेल नजर आए। शादी विवाह के बाद सो रहे परिजनों और नात रिश्तेदारों के बीच से हो रही चोरियों के खुलासे के लिए पुलिस टीम काम कर रही है। यह सही है कि इन चोरियों का खुलासा पुलिस के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है। इन चोरों तक पुलिस जल्द पहुंचेगी।