शादी समारोह के दौरान बालिका के साथ छेड़खानी करना युवकों को पड़ा भारी

जलालपुर, अंबेडकरनगर। कोतवाली क्षेत्र के माधवपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान छेड़खानी का विरोध करना तीन लोगों को भारी पड़ गया। घटना 26 अप्रैल की रात की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कटका के सेमरा गांव निवासी रोशन लाल एक लड़की की शादी में शामिल होने गए थे। द्वार पूजा के समय गांव के ही युवक मयंक ने एक लड़की से छेड़खानी शुरू कर दी। जब रोशन लाल ने इसका विरोध किया तो आरोपी पक्ष के लोग एकजुट हो गए। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी और डंडों से रोशन लाल पर हमला कर दिया। रोशन लाल को बचाने आए सोहनलाल और अभय पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ, लेकिन आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी हीरालाल यादव ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जा रही है।