Ayodhya

शांतिपूर्ण ढंग से मनायें होली और रमजान का पर्व,डीएम ने आवाम से की अपील

 

अम्बेडकरनगर। आगामी होली व रमजान आदि त्योहारों को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संभ्रान्त नागरिकों के बैठक की जिसमें उनके द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गयी। उन्होंने अराजक तत्वों पर पुलिस को पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। डीएम व एसपी ने उपस्थित लोगों को आगामी त्योहारों को अग्रिम बधाई देते हुए सामाजिक समरसता एवं हर्षोल्लास के वातावरण में मनाने की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित धर्मगुरुओं द्वारा आगामी समस्त पर्वों को गंगा-जमुनी तहजीब के साथ मनाने हेतु आश्वस्त किया। बैठक में आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने की दृष्टिगत तहसीलवार एवं थानेवार समस्त उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं धर्म गुरुओं गणमान्य नागरिकों से एक-एक करके अपने-अपने क्षेत्र की तैयारियों से अवगत कराया गया कि सभी तहसीलों में धर्म गुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर ली गई है। सभी एसडीएम एवं सीओ द्वारा अवगत कराया गया कि सभी होलिका दहन स्थलों एवं जुलूस मार्गो का भौतिक निरीक्षण कर लिया गया है समस्त स्थलों पर ड्यूटियां लगाई जा चुकी हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने ऐसे होलिका दहन स्थल जो सघन आबादी क्षेत्र में हैं वहां विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। होलिका दहन स्थलों के ऊपर से विद्युत तारों अथवा ट्रांसफार्मर आदि के दृष्टिगत सुरक्षा एवं सतर्कता के इंतजाम सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। ऐसे स्थानों से आवश्यकतानुसार विद्युत तारों को हटाने, जुलूस मार्गो एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर विद्युत पोलों पर सुरक्षा हेतु प्लास्टिक लपेटने, ढीले तारों को टाइट करने के भी निर्देश दिए। ऐसे स्थल जहां विवाद की संभावना है वहां पर संबंधित उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को स्वयं भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कहीं पर शांति व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ती है तो संबंधित उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी जिम्मेदार होंगे। जिला पंचायती राज अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर निकायों को साफ सफाई व्यवस्था को उच्च स्तर का रखने तथा अधिशासी अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था एवं आपूर्ति पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने त्योहार के सीजन को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम हेतु प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाने। मिलावटी रंग एवं गुलाल के बेचने पर रोकथाम लगाने के कड़े निर्देश दिए। जिला आबकारी अधिकारी को प्रवर्तन की कार्रवाई में तेजी लाने तथा समस्त आबकारी टीमों को क्रियाशील कर अभियान चलाने की निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त हिदायत दी गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी,समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त तहसीलदार, सम्मानित धर्म गुरु एवं गणमान्य नागरिक तथा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!