Ayodhya

शहरी आवास में वरिष्ठ नागरिकों को 30 निराश्रित महिलाओं को मिलेगी 20 हजार अतिरिक्त राशि

 

अम्बेडकरनगर। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत एक नई पहल शुरू की गई है। योजना में अब तक करीब एक हजार लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इस योजना में विशेष श्रेणियों को अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों को 30 हजार रुपए और निराश्रित महिलाओं को 20 हजार रुपए की अतिरिक्त राशि मिलेगी। साथ ही, जो लाभार्थी एक वर्ष के भीतर मकान का निर्माण पूरा करेंगे, उन्हें 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। योजना के लिए पात्रता में 3 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले शहरी क्षेत्र के लोगों को शामिल किया गया है। सरकार पात्र लाभार्थियों को तीन किस्तों में ढाई लाख रुपए की सहायता प्रदान करेगी। आवेदक के पास अपनी जमीन होना अनिवार्य है। नगर पालिका परिषद अकबरपुर, टांडा, जलालपुर और नगर पंचायत इल्तिफातगंज, राजेसुल्तानपुर, जहांगीरगंज, अशरफपुर किछौछा में आवेदन प्रक्रिया चल रही है। योजना में निराश्रित महिला, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, ट्रांसजेंडर्स, अनुसूचित जाति-जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग के आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा पीएम स्वनिधि योजना के स्ट्रीट वेंडर, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के कामगार और झुग्गियों में रहने वाले परिवारों को भी लाभान्वित किया जाएगा। प्रभारी परियोजना निदेशक बीना सिंह के अनुसार, आवेदनों की जांच के बाद डीपीआर निदेशालय को भेजा जाएगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!