शहजादपुर सब्जी मण्डी की सड़कों पर अतिक्रमण से आवागमन बाधित
अम्बेडकरनगर। नगर पालिका परिषद अकबरपुर क्षेत्र में एक तरफ जहां अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। वहीं शहजादपुर सब्जी मण्डी पूरी तरीके से ठेला और गुमटी वाले दुकानदारों की गिरफ्त में है जिससे लोगों का आवागमन शाम 3 बजे से बाधित हो जाता है। इसे लेकर लोगों के स्वर मुखर होना लगा है कि आखिर ईओ साहिबा की नजरें इधर कब इनायत होगी। ज्ञात हो कि नगर पालिका क्षेत्र की सड़कों पर अतिक्रमण होने से राहगीरों का आवागमन बाधित हो रहा है जिसके विरूद्ध शिकायत होने से प्रशासन द्वारा अभियान शुरू हो गया है। पुराने तहसील तिराहे से लेकर पटेल नगर तक सड़कों पर अतिक्रमणकारियों को हटवाया गया। अन्य सड़कें भी अतिक्रमणकारियों की गिरफ्त में है। जुड़वा कस्बा शहजादपुर स्थित पुरानी सब्जी मण्डी की हालत अतिक्रमण से बदहाल है। शाम 3 से रात्रि 9 बजे तक मण्डी रास्ते से यदि किसी को गुजरना हो तो नाकों चने चबाने जैसी स्थिति हो जाती है। कुछ माह पहले यहां अतिक्रमण हटाओ अभियान चला था किन्तु इसके बाद धीरे-धीरे ठेला गुमटी व पटरी दुकानदारों द्वारा सड़कों को फिर कब्जा कर लिया गया है। इधर अभियान चलने के बाद लोगों के स्वर मुखर होना शुरू हो गया है कि देखिए शायद ईओ साहिबा की नजर इधर पड़ जाए नहीं तो इन अतिक्रमणकारियों का हौंसला बुलन्द ही रहेगा।