Ayodhya

शराब पीने के लिए पैसा देने से मना करने पर विकलांग की धुनाई, आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही

  • शराब पीने के लिए पैसा देने से मना करने पर विकलांग की धुनाई, आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही

टाडा अम्बेडकर नगर | विकलाग व्यक्ति से शराबी द्वारा शराब पीने के लिए पैसा मागने पर मना करने से नाराज शराबी ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए, विकालाग व्यक्ति की जमकर पिटाई की, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शराबी व्यक्ती के विरूद्ध विभिन्नता धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।

पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी रणबिजय पुत्र स्व० बलदेव मो सकरावल पश्चिम कश्मीरया (चुनवा) थाना कोतवाली टाण्डा का निवासी है प्रार्थी हांथ पैर से बिकलांग है बीते दिनों रात्रि लगभग 8 बजे सामान लेकर अपने घर जा रहा था कि विपक्षीगण किशन उर्फ पन्डोल व मुन्ना पुत्रगण स्व० सत्यनरायन उर्फ बाबा निवासीगण मोहल्ला कश्मीरया सकरावल पश्चिम (मन्दिर के बगल) थाना कोतवाली टाण्डा कश्मिरिया (चुनवा) रास्ते में रोक कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये कहा कि इधर आ साले आज रूपया नहीं है 140 रूपया शराब पीने का देकर जा प्रार्थी के रुपया देने से इंकार करने पर विपक्षीगण गुस्से में आग बबूला होकर लोहे के राड से प्रार्थी के सिर पर मारा और मां बहन की गालियां दी जिससे प्रार्थी का सिर फूट गया, हल्ला गोहार पर किसी तरह प्रार्थी की जान बच सकी, विपक्षीगण उपरोक्त शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये,पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एस सीएसटी सहित विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!