Ayodhya
शराब ठेके के पास मिली लावारिस बाइक को पुलिस ले गई थाना

अंबेडकरनगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के हासिमपुर ग्राम पंचायत स्थित देशी शराब की दुकान के पास एक बाइक लावारिस अवस्था में देखी गई। सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस लावारिस बाइक को थाना लेकर गई। गौरतलब हो कि सुरहुरपुर से जलालपुर मार्ग पर स्थित देशी शराब ठेका के कुछ दूरी पर सड़क के किनारे बगैर नंबर प्लेट के एक बाइक खड़ी नजर आई। रात को जिसने भी बाइक देखा किसी शराब के शौकीन की बाइक जाना। किंतु यह बगैर नंबर प्लेट की बाइक सुबह तक वही लावारिश अवस्था में खड़ी दिखी जिससे लोगों में शंका उत्पन्न हुई। लावारिश बाइक की सूचना पर वहां भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस लावारिश बाइक को थाना लेकर चली गई।