शराब ठेका सेल्समैन के साथ मारपीट प्रकरण में दबंग युवक पर एफआईआर
-
शराब ठेका सेल्समैन के साथ मारपीट प्रकरण में दबंग युवक पर एफआईआर
जलालपुर,अंबेडकरनगर। सेल्समैन के साथ ठेका में घुसकर मारपीट करने वाले दबंग युवक के विरुद्ध पुलिस ने दुकान में घुसकर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। घटना कोतवाली क्षेत्र के जीवन बरौना स्थित देसी शराब की दुकान पर बीते 9 जून को किस घटित हुई थी। रुकुमपुर कासिमपुर निवासी विजेंद्र कुमार उक्त देसी शराब की दुकान का सेल्समेन है। 9 जून की शाम 5 बजे मरहरा गांव निवासी सत्यदेव यादव ठेका पर पहुंचकर बगैर रूपया दिए जबरदस्ती शराब मांगने लगा। जब शराब नहीं दिया गया दरवाजा खोलकर अंदर घुस गया और मुझे मारने पीटने लगा। मारपीट से आंख नाक मुंह पर चोट आई और नाक से खून बहने लगा। चक्कर आकर गिर पड़ा। जब तक अन्य लोग बीच बचाव को पहुंचने दबंग सत्यदेव यादव जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। सेल्समेन विजेंद्र यादव की तहरीर पर आरोपी सत्य देव यादव के विरुद्ध दुकान में घुसकर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।