शराब की नई स्थापित दुकानों को लेकर महिलाओं का विरोध प्रदर्शन शुरू

बसखारी,अम्बेडकरनगर। शराब की दुकानो महिलाओं ने दो अलग-अलग जगह विरोध प्रदर्शन किया मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर नई शराब की दुकानें स्थापित होने से शनिवार को महिलाओं ने विरोध में सड़क पर उतर कर मोर्चा संभाला। शराब की दुकानों को हटाने को लेकर महिलाओं ने दोनों स्थानों पर पर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। बसखारी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को विस्फोटक होने से बचाया तब जाकर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। किछौछा बाजार जाने वाले तिराहे के आगे बसखारी-जलालपुर मार्ग पर जायसवाल किसान सेवा केंद्र के बगल में देशी शराब व ठीक सामने बियर सह अंग्रेजी शराब की दुकानें स्थापित हुईं हैं। शनिवार को शराब की इन दोनों दुकानों के खुलने का विरोध करते हुए महिलाओं ने जमकर बवाल काटा बसखारी-जलालपुर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। करीब आधे घंटे तक वाहनों का आवागमन बंद रहा। नए वित्तीय वर्ष में शराब की दुकानों का नए सिरे से व्यवस्थापन होना हैं। इस बार देशी शराब व अंग्रेजी शराब की दुकानें बसखारी- मार्ग पर वासुदेव नगर वार्ड में खुलने जा रही हैं। शराब की दुकानें मेन रोड पर खुलने की खबर पा कर निषाद नगर, वासुदेव नगर व अशरफनगर की करीब तीन सौ महिलाओं ने किछौछा तिराहे पर बसखारी जलालपुर मार्ग जाम कर दिया। विरोध कर रही महिलाओ का कहना हैं की इसी सड़क पर सुबह शाम महिलाओं का निकलना होता हैं। शराब की दुकानों पर सोहदो का जमावड़ा रहता हैं। खास बात यह है कि इन दोनों शराब की दुकानों के आसपास पहले से ही सरस्वती शिशु मंदिर समेत दो विद्यालय भी विद्यालय भी संचालित हो रहे हैं। शराब की नई दुकानें खुलने पर निश्चित तौर पर विद्यालय की पढ़ाई पर प्रभाव पड़ेगा। घटना की सूचना पर बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और महिलाओ को समझा बुझा कर जाम खुलवाया और सुझाव दिया की स्थाई समाधान के लिए इसकी शिकायत आबकारी विभाग से करें। उधर, थाना क्षेत्र के बेलापरसा गांव में सड़क के किनारे पहले से ही देशी शराब की दुकान है। एक अप्रैल से इसी स्थान पर पर बीयर व अंग्रजी शराब की नई दुकान खुलने जा रही है। शराब की इन दुकानों के आसपास बेलापरसा होते हुए दो इंटर कालेज समेत कई शिक्षण संस्थानों में बच्चे पढ़ाई करने के लिए जाते हें। शराब की नई दुकान खुलने की सूचना पर सुनीता,रीता, गीता देवी, शारदा, शीला, पिंकी, गोमती, इंद्रावती समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने बेलापरसा से टांडा जाने वाले संपर्क मार्ग को आधे घंटे तक अवरुद्ध कर दिया। मौके पर पहुंचे बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने महिलाओं को समझा बुझा कर किसी तरह मामला शांत कराया। इस दौरान विरोध कर रहीं बेलापरसा की महिलाओं ने जिलाधिकारी को संबोधित एक शिकायती प्रार्थना पत्र बसखारी थानाध्यक्ष को सौंपा। इस दौरान उपनिरीक्षक त्रिवेणी सिंह, उपनिरीक्षक रवि यादव,हेड कांस्टेबल दीपचंद यादव, कांस्टेबल सुरजीत वर्मा, कांस्टेबल मुकेश यादव अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।