Ayodhya

व्यापारी सम्मेलन में मंत्री सतीश चंद्र शर्मा का टांडा में जोरदार स्वागत

 

टांडा ,अंबेडकरनगर। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सामर्थ्यशाली व शक्तिशाली बन रहा है। गांव, गरीब नौजवान व किसान व समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की तरक्की व खुशहाली के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर जन जन तक पहुंचाने का काम हो रहा है ये बाते प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने टांडा चौक में स्थित गिरधर मार्केट में आयोजित एक राष्ट्र एक चुनाव के तहत आयोजित व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने एक राष्ट्र एक चुनाव की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि बार-बार चुनाव होने से जहां आर्थिक नुकसान होता है, वहीं विकास के कार्य भी प्रभावित होते हैं, ऐसे में आर्थिक बोझ पड़ता है, और उस आर्थिक बोझ का सामना किसी न किसी रुप में पूरे देश की जनता को सहना पड़ता है। इसके अलावा बिकास की योजनाएं बाधित होती है, सरकार कोई नीति बनाना चाहती है तो बीच-बीच में चुनाव आने के कारण सरकार इसपर कोई निर्णय नहीं ले पाती है। जबकि नितिगत निर्णय जनता के हित में होते हैं। कहा कि लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ हो तो उसका परिणाम यह आएगा कि राजनीतिक जो अवसर होंगे वह अन्य व्यक्तियों को भी शुलभ होंगे और परिवारवाद पर इसका गहरा चोट पड़ेगा। उन्होंने सभी से एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर सभी में जागरुकता लाने का आवाहन किया। कार्यक्रम के संयोजक एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रदीप उर्फ शंकर गुप्ता ने सभी स्थानीय व्यापारियों के साथ मंत्री का 51 किलो की माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया किया। इस दौरान पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अपनी जान गवाने वाले लोगों को दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने किया। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष तेजस्वी जायसवाल, अनुराग जायसवाल, जयप्रकाश यादव, अंशु बग्गा, राजेंद्र अग्रवाल, मुन्ना मोदी, राकेश गौड़ आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!