Ayodhya

व्यापारी महाकुंभ कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होकर लौटे प्रदेश मंत्री का जोरदार स्वागत

 

अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा राज्य मुख्यालय लखनऊ स्थित अटल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भव्य दिव्य व्यापारी महाकुंभ कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होकर लौटे प्रदेश मंत्री का स्वागत और बधाई का सिलसिला जारी है। गौरतलब हो कि जलालपुर तहसील के रफीगंज बाजार निवासी व्यापारी और समाजसेवी प्रदेश मंत्री संतोष गुप्ता को भारत के पूर्व राष्ट्रपति महामहिम राम नाथ कोविन्द ने सम्मानित किया था। कार्यक्रम में जनपद के सैकड़ों व्यापारी ने प्रतिभाग किया था। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार के अध्यक्ष सुनील सिंघी एवं समाज कल्याण मंत्री उ.प्र.सरकार आदि भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि द्वारा संतोष कुमार गुप्ता को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री के पद पर शपथ दिलाई गई थी। स्वागत और बधाई देने वालों में सुनील कुमार गुप्ता, संतोष सोनी, सुरेश मिश्र, राज कुमार सोनी, रिन्नू कसौधन, अनील अग्रहरि समेत अन्य रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!