Ayodhya

वेटलैंड दिवस पर रचनात्मक एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएँ आयोजित

 

अम्बेडकरनगर। विश्व वेटलैंड दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वेटलैंड्स के पर्यावरणीय महत्व और उनके संरक्षण को लेकर जन-जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर प्रभागीय वन अधिकारी डॉ उमेश तिवारी, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनका क्षेत्रीय वन अधिकारी अकबरपुर नागेंद्र कुमार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, छात्रों और कई गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय वन अधिकारी बसखारी शैलेश के मार्गदर्शन में आयोजित पक्षी अवलोकन सत्र से हुई। इस दौरान, एस.पीएस. इंटर कॉलेज, अकबरपुर के छात्रों को भदौना वेटलैंड में मौजूद विभिन्न स्थानीय और प्रवासी पक्षियों को देखने और उनकी प्रजातियों की पहचान करने का अवसर मिला। पक्षी अवलोकन के बाद, छात्रों के बीच विभिन्न रचनात्मक एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई, जिनमें चित्रकला प्रतियोगिता जिसमें छात्रों ने वेटलैंड संरक्षण और प्रकृति से जुड़े सुंदर चित्र बनाए। कार्यक्रम का समापन वन विभाग द्वारा सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और स्थानीय समुदाय का आभार व्यक्त करने के साथ सूक्ष्म जलपान वितरित कर हुआ। यह आयोजन छात्रों और समुदाय के बीच वेटलैंड संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा और भविष्य में इस तरह के प्रयासों को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!