Ayodhya

विहिप कार्यकर्ताओं ने सीओ पर लगाये भ्रष्टाचार का आरोप, प्रकरण मुकदमें में चार्ज सीट लगाने का

 

अंबेडकरनगर। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दर्ज किए गए फर्जी मुकदमें में सीओ ने बगैर किसी साक्ष्य के भ्रष्ट्राचार कर चार्ज सीट लगा दिया। प्रांत प्रमुख अरविंद पाण्डेय ने उक्त आरोप लगाकर पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज जांच व कार्यवाही की मांग किया है। प्रांत प्रमुख अरविंद पांडेय ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि वर्तमान सीओ सिटी अकबरपुर देवेंद्र कुमार मौर्य पूर्व में जलालपुर के सीओ रहे हैं। इनका संबंध ईसाई मिशनरियों के उन लोगों से रहा है जो हिंदुओं को बहला फुसलाकर कर लोगों को लालच देकर तथा धमकाकर धर्मांतरण कराते हैं। धर्मांतरण को रोकने के लिए मैं और मेरे कार्यकर्ताओें द्वारा जनपद के विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज कराए गए और अनैतिक धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देश पर मुकदमे लिखे गये। मिशनरी का गैंग चलाने वाले कई आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही भी की गई। इस बीच मिशनरियों के जो लोग गैंगस्टर में जेल भेजे गए थे उन्ही के द्वारा मेरे और अन्य कार्यकर्ताओं पर न्यायालय को भ्रमित कर एससी,एसटी का मुकदमा लिखवाया गया। विवेचना के दौरान सीओ को सच्चाई से अवगत कराया गया व शपथ पत्र भी दिया गया। परंतु उन्होंने इसाई मिशनरियों से पैसा लेकर मुकदमा संख्या 228/2022 , 53/2022, 84/ 2022 व 23/2021 आदि मुकदमों में गलत तरीके से बिना किसी साक्ष्य के चार्ज सीट लगा दिया। उन्होंने मेरे भाई से 25 हजार रुपए की मांग की थी। हमारे भाई ने गलत मुकदमे में रुपया देने से इनकार कर दिया था। प्रार्थी ने कहा मैं धर्मांतरण को रोकने के लिए कार्य करता हूं और इन मुकदमे की पुनः जांच करते हुए सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य की और उनकी संपत्तियों की भी जांच कर विधिक कार्यवाही की जाए। इसकी एक प्रति डीजीपी लखनऊ को भी प्रेषित किया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!