विषैले जानवरों का अड्डा बना है गोलपुर का एएनएम सेन्टर,स्वास्थ्य महकमा बेखबर
जलालपुर। एक तरफ सरकार जहां जनता के लिए तमाम स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करने का दावा कर रही है। और जनता के लिए स्वास्थ्य से संबंधित तमाम योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। वहीं स्वास्थ्य संबंधित लाभों से ग्राम सभा गोलपुर पूरी तरह से वंचित है। जलालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा गोलपुर में करीब 5 साल पूर्व लाखों रुपए की लागत से बना एएनएम सेंटर देख-रेख के अभाव में सांप बिच्छू और तमाम विषैले जंगली जीव-जंतुओं का अड्डा बना हुआ है। एएनएम सेंटर जर्जर होकर खंडहर में तब्दील हो गया है। ग्रामीण द्वारा उक्त एएनएम सेंटर के बदहाली व एएनएम की नियुक्ति के बारे में अनेकों बार शिकायत की गई, लेकिन संबंधित व जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही व उदासीनता के चलते पूरा भवन अंदर और बाहर जंगल झाड़ियां से घिरा है। दरवाजे से सारी खिड़कियां गायब हैं जिसमें तमाम जंगली जीव-जंतुओं ने अपना बसेरा बना लिया है। यहां आदमी दिन में भी जाने से डरता है जिसके चलते ग्रामीणों को काफी असुविधाओं एवं समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।गांव की तमाम महिलाओं, बच्चों, पुरुषों आदि लोग को छोटी-मोटी समस्याओं के लिए भारी भरकम फीस देकर बाहरी डॉक्टरों से स्वास्थ्य सुविधाएं लेने को मजबूर हैं जिसका फायदा तमाम झोला छाप डॉक्टर उठा रहे हैं। वहीं इलाज के लिए महिलाएं व बच्चे दूर दराज के प्राइवेट नर्सिंग होम व झोलाछाप डॉक्टरों के चक्कर में पड़कर अपनी गाढ़ी कमाई का हिस्सा इन तथा कथित डॉक्टर को देने पर मजबूर हैं। केंद्र की बदहाली को लेकर भी यहां पर एएनएम पूनम यादव की तैनाती 3 वर्ष पूर्व में की गई थी उन्होंने बताया कि भवन चारों तरफ से जंगल झाड़ियां से घिरा हुआ है। और हमेशा जंगली जीव जंतुओं का खतरा रहता है। इसलिए गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बैठकर अपना काम कार्य निपटाती है। सीएचओ राखी सिंह की तैनाती एक साल पूर्व हुई है। अभी तक उनको हेल्थ वैलनेस सेंटर भी नसीब नहीं हो सका है जिससे उन्हें गांव में ही किसी के घर पर अथवा प्राथमिक विद्यालय में बैठकर मरिजो को देखना पड़ रहा है। ग्रामीण प्रदीप पांडेय,शिवांश पांडेय, अवधेश पांडेय, मनमोहन मिश्र, लालमन वर्मा, कपिल देव वर्मा, महेंद्र वर्मा,राम प्यारे आदि लोगों ने जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी से अविलंब एएनएम सेंटर को अस्तित्व में लाने की है।