Ayodhya

विश्वा पर्यावरण दिवस के अवसर पर सक्षम संस्था ने आयोजित किया वृक्षा रोपण कार्यक्रम

टाडा(अम्बेडकरनगर) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सक्षम संस्था द्वारा हनुमान मंदिर पहाड़पुर मोहिद्दीनपुर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआं, जिसमें छायादार वृक्ष पीपल, पाकड़, बेल, बरगद, आम आदि वृक्षों को लगाया गया । हर साल इस दिन को लेकर एक थीम तय की जाती है। इस विषय को इसलिए चुना गया है। ताकि प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इसके वैकल्पिक तरीकों के बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

इस मौके पर सक्षम संस्था के अध्यक्ष मानस वर्मा उर्फ मान सिंह ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर के लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है। लोगों को पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, ग्रीन हाउस के प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग, ब्लैक होल इफेक्ट आदि ज्वलंत मुद्दों और इनसे होने वाली विभिन्न समस्याओं के प्रति जागरूक करना है। दुनियाभर में इस दिवस को मनाने का उद्धेश्‍य पर्यावरण की समस्‍याओं को मानवीय चेहरा देने के साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यवाह हेमंत , वरिष्ठ समाजसेवी अजय शर्मा, अर्जुन कुमार आचार्य, आशुतोष सिंह, संतोष खत्री, संजय वर्मा आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!