Ayodhya

विवाहिता ने सास व ससुर समेत 8 के खिलाफ दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस

 

अम्बेडकरनगर। विवाहिता की तहरीर पर महिला थाना पुलिस ने पति सास ससुर जेठ जेठानी समेत अन्य आठ के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम मारपीट समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। महिला थानाध्यक्ष को जौनपुर जनपद के सरपतहा थाना के गांव डकहा करमम्पुर निवासिनी विवाहिता सबीना बानो पुत्री मंसूर खान ने तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह वेवाना थाना के मुगरी गांव निवासी सूफियान पुत्र नसीम खा के साथ बीते 9 जुलाई को हुआ था। निकाह में परिजनों ने 21 हजार रुपए नगद उपहार स्वरूप 51 हजार रूपये बरीक्षा के साथ ही अपाचे बाइक और अन्य सारा घरेलू सामान देकर बिदा किया था। जब से वह बिदा होकर ससुराल आई उसे कम दहेज लाने का ताना सुनाई जाने लगी। प्रार्थीनी 13/6 को बिदा होकर मायके चली गई। 15/6 को रक्तस्राव शुरू हो गया। हालात गंभीर होने पर शहजादपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद तबियत ठीक हुई। घर वापस आने के बाद दहेज की मांग कर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पति सूफियान, जेठ आरिफ और जुबेर,ससुर नसीम,सास फरजाना, देवर सरफराज और फिरोज जेठानी अंजुम दहेज कम लाने का ताना मार परेशान करने लगे। बीते 10/10 को भाई आया और उसके सामने मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला थानाध्यक्ष ने तहरीर के आधार पर कुल आठ ससुरालीजनो के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!