Ayodhya

विवाहिता ने ससुरालीजनों पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस

 

अंबेडकरनगर। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने सास ससुर पति ननद समेत अन्य ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना जहांगीरगंज थाना की है। प्राप्त एफआईआर के अनुसार जहांगीरगंज थाना के बढ़ईपुर गांव निवासिनी कुमकुम पाण्डेय पुत्री जयराम का विवाह 2015 में इसी थाना के चांदीपुर खुर्द निवासी अनिरुद्ध के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से संपन्न हुआ था। शादी में पिता जयराम ने अपनी क्षमता के अनुसार दान दहेज दिया था। जब कुमकुम बिदा होकर ससुराल पहुंची सब कुछ ठीक चल रहा था। इसी दौरान ऑपरेशन से पुत्री पैदा हुई। पति रात में जेठानी से फोन पर बात करता जिसका मैने विरोध किया तो पति के साथ ससुर रमाकर, सास गौतम, नंनद गुंजा, जेठ गणेश दत्त और जेठानी पूनम दहेज कम लाने और बुलेट बाइक की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। पति समेत उक्त सभी ने कहा कि बगैर बुलेट के तुम्हे यहां नहीं रहना है। दूसरे दिन मारपीट कर मायके के नजदीक के बाजार गिरैया बाजार छोड़ कर भाग गए। किसी ढंग से मायके पहुंच पूरी बात बताई। रिश्तेदारों और परिचितों के बीच हुई पंचायत के बाद सुलह समझौता के आधार पर ससुराल गई किंतु दहेज की मांग कर यातना दी जाने लगी। इसी बीच 28 अगस्त को मारपीट कर हाथ का नस काटकर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता मायके चली गई और उसका इलाज कराया गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति सास ससुर जेठ जेठानी और ननद समेत 6 लोगों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!