विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
अम्बेडकरनगर। दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने वाले पति जेठ और ननद के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली के नगपुर गांव का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगपुर निवासिनी सकीना बानू ने कोतवाली जलालपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह मुंबई के भाय खल्ला निवासी मुख्तार पुत्र फरियाद के साथ दो माह पहले 20 सितॅम्बर 2024 को मुस्लिम रीति रिवाज से किया गया था। जब से वह विदा होकर ससुराल पहुंची तब से पति मुख्तार जेठ इरशाद और ननद फरजाना दहेज की मांग कर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते है। दहेज में 5 लाख रुपए नगद और कार की मांग की जा रही है। विवाह में मायके वालों ने हर जरूरत का सामान दिया था। उक्त दहेज की मांग मेरे मायके वाले करने में असमर्थ है। कई बार पंचायत हुई किंतु उक्त मुझे रखने को तैयार नहीं है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त ससुरालीजनो के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।