Ayodhya

विवाहिता की तहरीर पर ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

 

टांडा,अंबेडकरनगर। विवाहिता को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित करने तथा पांच लाख रूपये की मांग करने पर ससुराली जनो के खिलाफ विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। रीना यादव पत्नी ज्ञानचन्द्र पुत्री प्रहलाद यादव निवासी दौलतपुर हाजलपट्टी पोस्ट हजलापुर ने कोतवाली टाण्डा में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 3 जनवरी 2012 को हिन्दू रिति रिवाज से सम्पन्न हुई थी पिता के द्वारा अपने हैसियत के मुताबिक 3 लाख रुपया, सोने का सीकड़ ,अगूंठी आदि घरेलू समान दिया गया था सन् 2013 ई में एक पुत्र को जन्म दिया परन्तु उसकी मुत्यु हो गयी विपक्षीगण ज्ञानचन्द्र पति और दीपचन्द्र जेठ, नीलम जेठानी, संगीता नंनद, सुषमा ननद, शिवम भांजा आदि निवासीगण दौलतपुर हाजलपट्टी उसे शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित करने लगे और प्रार्थिनी को मारने पीटने लगें, इसके कुछ दिन बाद विपक्षी गण द्वारा प्रार्थिनी को मुम्बई ले जाया गया जो कि विपक्षी गण का निजी मकान है, इसी बीच प्रार्थिनी एक पुत्री को जन्म दिया जो शारीरिक रुप से कमजोर थी विपक्षी इसे देखकर ऑग बाबूला हो गया और प्रार्थिनी को घर से निकलाने और दूसरी शादी की धमकी देने लगे इसकी सूचना प्रार्थिनी ने मायके वालो को बताया कई बार पंचायत हुई समझाने का प्रयास किया गया परन्तु विपक्षीगण ने न रखने व दूसरी शादी करने की बात पर अड़िग है और विपक्षीगण ने कहा जब 500000 (पांच लाख रुपये नगद लेकर अपने मायके से आओगी तभी यहां अपने साथ रखेंगे प्रार्थिनी लगभग 3 साल से दर-दर ठोकरे खा रही है। विपक्षी ने न तो एक रुपये खर्चा दे रहा है। प्रार्थिनी अपने गरीब पिता, भाई पर बोझ बनी हुई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!